बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने पीडीए साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए शिव चरन कश्यप ने कहा युवाओं में जोश और उत्साह ही पीडीए की आवाज को बुलंद करेगा यह यात्रा न केवल युवाओं में राजनीतिक जागरूकता करेगी बल्कि यह उनके भीतर नेतृत्व की क्षमता और सामाजिक परिवर्तन की इच्छाओं को जगाने का काम करेगी। साइकिल यात्रा समाजवादी पार्टी कार्यालय बरेली से पीलीभीत, शाहजहांपुर, बहराइच, गोंडा, लखीमपुर, फैजाबाद, अयोध्या, नानपारा, बस्ती,बाराबंकी होते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए 25 जनवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचेगी,साइकिल यात्रा का उद्देश्य समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं अखिलेश यादव की विकास परख सोंच को जन-जन तक पहुंचाना है। समाजवादी पार्टी की पीडीए साइकिल यात्रा में गौरव यादव के नेतृत्व में हरविंद यादव,अजीत कुमार,गुरजीत सिंह गुर्जर,राम ,आकाश यादव आदि नौजवान साथ रहेंगे। पीडीए साइकिल यात्रा के रवानगी के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता, खालिद राना,द्रोण कश्यप,संजीव कश्यप,संदीप मौर्य ,रेहान खान,प्रशांत यादव,अमन यादव आदि लोग मौजूद रहे।