बदायूँ। आत्मदाह के प्रकरण में मृतक गुलफाम के परिवार को पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सरकारी आवास व सरकारी मुआवजा देने की जिलाधिकारी से मांग की थी। इसी क्रम में आज नगर पालिका परिसर में मृतक गुलफाम के परिवार को आसरा आवास (जो नगर पालिका के अधीन है।) में एक आवास की चाबी पूर्व मंत्री आबिद रजा व पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने दी। इस तरह से मृतक गुलफाम के परिवार पर रहने को ठिकाना नहीं था, उसको रहने का घर मिल गया। मृतक गुलफाम के बुजुर्ग मां, बाप ने पूर्व मंत्री आबिद रजा व फात्मा रज़ा को दुआएं दी। जिस दिन गुलफाम का अंतिम संस्कार हो रहा था, उस दिन आबिद रजा ने गुलफाम के न्याय की लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी भी ली थी। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा से मृतक गुलफाम के परिवार के किसी एक सदस्य को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर पालिका में नौकरी देने का भी आग्रह किया है। पूर्व मंत्री आबिद रजा व पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने मृतक गुलफाम के परिवार को सरकारी आवास देने में सहयोग के लिए जिलाधिकारी महोदया का भी धन्यवाद किया।