बरेली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारणी विशेष आमन्त्रित सदस्य संजीव कुमार सक्सेना समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव का 47वा जन्मदिन नारी सशक्तिकरण संविधान दिवस के रूप में मनाते हुए अपने खून से 47 बार संविधान ज़िंदाबाद लिखा पी डी ए ज़िंदाबाद लिखा इस अवसर पर संजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि हम अपनी नेता डिम्पल यादव के 47वे जन्मदिन को महिला सशक्ति करण,संविधान दिवस के रूप में मना रहे है, आज इस अवसर पर मैं शपथ लेता हूं कि अपने खून की आखिरी बूंद तक संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहूंगा, पी डी ए के एकता सफलता के लिए अपना तन मन समर्पित कर दूंगा आज इस अवसर पर सपा के ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली,अक्षय मेसी,अमित कुमार, ज़हीर खान, अजय सक्सेना,सतीश सक्सेना,कार्तिक सक्सेना,उमंग सक्सेना,अनूप सक्सेना,देवेंद्र सक्सेना,विद्या राम शर्मा,विपिन यादव,शिवम कश्यप,उमेश मौर्य,नरेश शर्मा आदि प्रमुख रहे।