जैन मंदिर में वेदी निर्माण और नवीन प्रतिमा प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, हर्षित हुआ जैन समाज
बरेली। माघ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया के दिवस पुष्य नक्षत्र और प्रीति योग के संयोग में वीर निर्वाण संवत 2551 में शहर के जैन मंदिर बिहारीपुर में वेदी निर्माण और नवीन प्रतिमा प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ जैन धर्मावलंबियों ने किया। जैन समाज के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि आज प्रातः 8:26 से 9:57 के मध्य शुभ मुहूर्त में स्वर्ण शिला और रजत शिला के माध्यम से वेदी शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उसके उपरांत वास्तु विधान किया गया ।ट्रस्ट के उपमंत्री राजेश जैन और श्राविका सुमन जैन अरोड़ा ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को मुनि श्री समत्व सागर जी के सानिध्य में जयपुर में हो रहे पंच कल्याणक से प्रतिष्ठित दस प्रतिमा जी का शुभआगमन शहर में होना है। मंत्री प्रकाश चंद्र जैन ने बताया कि आगामी 24 से 26 फरवरी के मध्य वेदी प्रतिष्ठा और अभिमंत्रित प्रतिमा जी को नवीन वेदी में विराजित किया जाएगा।

आज का कार्यक्रम कानपुर के सुमित जैन शास्त्री के सानिध्य में संपन्न हुआ। वेदी निर्माण और प्रतिमा जी हेतु देश विदेश के जैन श्रद्धालुओं ने श्रद्धानवत हो दिल खोल के दान भेज पुण्यार्जन कर धर्म लाभ उठाया। आगमी 25 जनवरी को नवीन प्रतिष्ठित प्रतिमाओं के साथ शहर में रथ यात्रा निकाल कर मंदिर जी में शुभ आगमन होगा और अस्थाई वेदी में प्रतिमाओं को विराजित किया जाएगा। कार्यक्रम उपरांत खिचड़ी वितरण दान मंदिर परिसर के बाहर किया गया। आज के कार्यक्रम में जी.एल. अरोड़ा जैन, रामकली जैन परिवार, सुमन कुमार जैन, सतेंद्र जैन, दिनेश चंद्र जैन, मिनेश जैन, राजरानी जैन, चेतना जैन, सपना जैन, त्रिशला जैन, सुनीता जैन, संगीता जैन, अर्चना जैन, अवनि जैन, शालिनी जैन, अंजू जैन, दीप्ति जयपति, अंशु जैन, हार्दिक जैन, आर्जव जैन, चेतना जैन, शुभम जैन, विकास जैन, सुलेखा जैन, सौम्या जैन, राजकुमार जैन, विपिन जैन, रेखा जैन, आशीष जैन, चिंकी जैन, संदीप देसाई जैन , ऊषा जैन, ममता जैन, धर्म चंद्र जैन, अभिषेक जैन, सीमा जैन, पायल जैन, नीतू जैन, भूपेंद्र जैन आदि धर्मावलंबियों ने महती योगदान दिया।




















































































