बरेली । वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाश बृजपाल उर्फ बृजलाल उर्फ सुआलाल पुत्र नेतराम निवासी ग्राम चम्पतपुर थाना भमोरा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बृजपाल उर्फ बृजलाल उर्फ सुआलाल चोरी के कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। उसके पास से चोरी की ज्वेलरी तथा अन्य सामान बरामद हुआ है। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने कई चोरियां की हैं। बताया कि उसने अपने दो साथियों रतिराम पुत्र नन्हेलाल मौर्य सिरसा व राकेश पुत्र प्रेमराज निवासी चम्पतपुर थाना भमौरा के साथ मिलकर देवचरा मार्केट में चोरी की थी और और इन्हीं के साथ मिलकर दलपतपुर स्कूल और नौरंगपुर की ग्राम पंचायत में चोरी की थी। गिरफ्तार अभियुक्त बृजपाल उर्फ बृजलाल उर्फ सुआलाल पर चोरी हत्या तथा आर्म्स एक्ट के 14 मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से काटी गई दुकान व अन्य जगहों पर चोरी किया गया ढेर सारा माल बरामद किया है तथा उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं।पुलिस ने अभियुक्त बृजपाल उर्फ बृजलाल उर्फ सुआलाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अभियुक्त राकेश को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है जबकि रतिराम की तलाश जारी है।