बरेली। बारादरी क्षेत्र में हुई चोरी में वांछित चल रहे दो चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी होने के अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बीती 13 जनवरी को बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी शाकिर मियां ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने का बारादरी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मंगलवार को ही मुखबिर की सूचना पर दो चोरों छत्रपाल पुत्र गंगाराम मौर्य निवासी रहमानपुर थाना विशारतगंज और इकवाल पुत्र शमशाद निवासी जैतपुर शरीफपुर थाना विशारतगंज जिला बरेली को गिरफ्तार कर लिया है ,जिनके पास से शाकिर की चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों चोरों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।