बरेली। पिछले दिनों एचएमपीवी वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसकी चपेट में मरीज के आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके लक्षण है कि मरीज को सांस लेने में परेशानी खांसी सर्दी जुकाम गला खराब होना कमजोरी और थकान होने लगती है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है उनका यह भी कहना है कि हर वायरस को कविड-19 की तरह नहीं देखना चाहिए। वहीं बरेली मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह का कहना है कि उन्होंने इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। यदि कोई मरीज आता है तो उसके उपचार की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है अगर कोई भी इसकी चपेट में आता है तो उसकी संपूर्ण इलाज होना संभव है। और अस्पताल में किया जाएगा।