बरेली। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा ग्राम उमरिया थाना बिथरी चैनपुर में 6 अवैध कालोनियों के विरूद्व की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही। मनोज कुमार सक्सेना द्वारा थाना बिथरी चैनपुर नकटिया नदी के किनारे लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सीसी सड़क, भूखण्डों का चिन्हांकन, मिट्टी भराई आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था। अजीम द्वारा ग्राम उमरिया थाना बिथरी चैनपुर में लगभग 8000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण , विकास कार्य कराया जा रहा था। अनीसउद्दीन, रईसउद्दीन द्वारा ग्राम उमरिया थाना बिथरी चैनपुर में लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण ,विकास कार्य कराया जा रहा था। राशिद व अन्य द्वारा ग्राम उमरिया थाना बिथरी चैनपुर मंे लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण , विकास कार्य कराया जा रहा था। हमजा खॉन द्वारा थाना बिथरी चैनपुर में लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण , विकास कार्य कराया जा रहा था। हनीफ खॉ आदि द्वारा ग्राम उमरिया थाना बिथरी चैनपुर में लगभग 7000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के अवर अभियन्तागण अजीत साहनी, सीताराम एवं सहायक अभियन्ता सुनील कुमार आदि एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा मंगलवार को 6 अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।