बरेली। प्रत्येक रविवार को होने वाली साधना के क्रम में रविवार को सिद्धयोग शक्ति दरबार ट्रस्ट के तत्वाधान में गुरुदेव गोविन्द एवं गुरुमां आस्था द्वारा शक्तिपात द्वारा कुंडलिनी जागरण ध्यान कराया गया, जिसमें साधकों को शक्ति जागरण के अनेक अनुभव प्राप्त हुए। दोपहर 2:00 बजे से साधकों को संबोधित करते हुए गुरुदेव गोविन्द ने बताया कि वर्तमान भागम भाग के समय में व्यक्ति का मन अशांत रहने लगा है और अनियमित खान-पान के कारण शरीर भी स्वस्थ नहीं रहता है इसलिए आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को ध्यान करना आवश्यक होता जा रहा है प्रतिदिन 40 मिनट जो ध्यान करता है वह शरीर मन दोनों से स्वस्थ रहता है। सिद्धगुरु के सानिध्य में ध्यान करना ही सर्वश्रेष्ठ होता है सिद्धगुरु से ध्यान की कृपा तरंगे प्राप्त करने के बाद प्रतिदिन घर पर 40 मिनट ध्यान करने से जीवन पूरी तरह व्यवस्थित और सुखी होता जाता है। गुरुदेव ने आगे बताया कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस की अमृतवाणी में स्पष्ट लिखा है कि जब तक व्यक्ति की कुंडलिनी नहीं जागृत नहीं होगी भक्ति के भाव भी ऊपर ऊपर से ही आएंगे गहरे में प्रेम एवं भक्ति जागृत नहीं होगी। इसी प्रकार के विचार स्वामी योगानंद परमहंस जी के भी हैं जो उन्होंने अपनी आत्मकथा में दिए हैं। गुरु मां आस्था जी ने बताया कि सिद्धयोग शक्ति दरबार में पिछले 30 वर्षों से गुरुदेव गोविन्द द्वारा जो ध्यान कराया जा वह अद्भुत परिणाम ला रहा है आज के व्यस्त समय में मात्र 40 मिनट ध्यान करके आप अपने जीवन की शारीरिक एवं मानसिक समस्त समस्याओं से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में इष्टदेव भगवान बाबा बटुकनाथ एवं मां संतोषी की प्रार्थना एवं आरती संपन्न हुई तथा प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया तथा सभी साधकों ने गुरुदेव गुरुमां का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में रिचा मेहरोत्रा,शशि मिश्रा, मधुर लता वर्मा, पूनम अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, मधु , सुमिधा मेहरोत्रा, पुष्पी शर्मा, नेहा मिश्रा, अनामिका मेहरोत्रा,रितु सक्सेना,कमल मेहरोत्रा,राजीव शर्मा, विमल मेहरोत्रा,अवनीश मिश्रा,मुनीश राजपूत,देवेश मिश्रा, मनोज सक्सेना,विपिन शंखधर,स् वजल कपूर,अमर सिंह,पीयूष मिश्रा,धर्मेंद्र सिन्हा सहित अनेक साधक उपस्थित रहे।