बरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बरेली की जिलाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में प्रभारी सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अजीत कुमार एवं वित्त एवं लेखाधिकारी को गीता शिष्टाचार भेंट कर आंग्ल नव वर्ष २०२५ की शुभकामनाएं प्रेषित की गई । एड बेसिक ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर संगठन के साथ मिलकर शिक्षकों को आगे बढ़ाने हेतु तथा विभागीय कार्य में संगठन व शिक्षकों के सहयोग से बरेली को प्रथम स्थान पर लाने हेतु प्रेरित किया गया। वहीं लेखा अधिकारी से भेंट वार्ता के दौरान शिक्षकों के समस्त पेंडिंग कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया तथा जिला अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने लेखा विभाग द्वारा संगठन को शिक्षकों के समस्त कार्य के निस्तारण हेतु मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शिष्टाचार भेंट एवं शुभकामनाएं देने वालों में जिला महामंत्री सुनील कुमार शर्मा जिला कोषाध्यक्ष परीक्षित गंगवार ,ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर सत्यार्थ पाराशरी ,ब्लॉक अध्यक्ष मझगावां सत्यपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष आलमपुर जाफराबाद राजेंद्र प्रसाद तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।