बरेली। थाना हाफिजगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी की घटना में वांछित अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया , जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 2 खोखा, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट बरामद की है। थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की सहायता से शातिर गौकस राजू कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया । इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षा फायरिंग से आरोपी राजू के पैर में गोली लग गई । पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस के साथ एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी के ऊपर 14 मुकदमे पहले से दर्ज है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने कहा थाना हाफिजगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना तथा एसओजी की सहायता से एक शातिर गौकसी का आरोपी राजू कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षा फाइरिंग से अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस तथा एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त पर कुल 14 मुकदमे का अपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पवन कुमार प्रभारी निरीक्षक , वरिष्ठ उप निरीक्षक आदित्य सिंह,उप निरीक्षक तुलसीदास , हेड कांस्टेबल विवेक बाबू शुक्ला, कांस्टेबल मोहम्मद मोईन , अनुराग सचिन मौजूद थे।