बरेली। थाना प्रेम नगर क्षेत्र के ब्रह्मपुरा की रहने वाली स्वर्गीय मुकेश मौर्य की पत्नी प्रिया मौर्य ने एसएसपी से शिकायत की है कि वर्ष 2010 में उसका विवाह स्वर्गीय धर्मवीर मौर्य के पुत्र मुकेश मौर्य के साथ हुआ था शादी के बाद सब परिवार में हंसी-खुशी मिलजुल कर रहते थे यह बात उनकी जेठानी को नागवार लगती थी अब अक्सर उसके पति से झगड़ा करते रहते थे क्लेश से तंग आकर हम दोनों पति-पत्नी 2013 में इंदौर चले गए थे हमारी सास हमारे साथ रहती थी वर्ष 2024 में प्रिया मौर्य के पति मुकेश मौर्य बीमार हो गए और उनका स्वर्गवास हो गया पति की मृत्यु के बाद प्रिया अपने आपको असहज महसूस करने लगी और उसको डेंगू हो गया वह अपने माइके काँधरपुर चली आई उसके एक बेटा भी है कुछ दिन बाद जब वह अपने ससुराल ब्रह्मपुर गई तो उसके जेठ केशव मौर्य जेठानी और नंद पिंकी ने उसका सामान बाहर फेंक दिया और कहा तुम्हारा इस घर से कोई संबंध नहीं है प्रिया ने एसएसपी को बताया कि उसके जेठ जेठानी नंद उसको अपने पति की संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं प्रिया ने ससुराल में रहने और न्याय की गुहार लगाई है।