सहसवान । एसडीएम ज्योति शर्मा ने तहसील क्षेत्र के दरियापुर मे बनाए गए वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम दरियापुर मे बुधवार को से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण प्रारंभ कराया है। जिसमे करीब बीस लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इस दौरान एसडीएम ने ग्राम दरियापुर मे लगाए गए वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और अधिक से अधिक ग्रामीणो को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया । कई ग्रामीणो को बुखार के लक्षण मिलने पर उन्हे चिकित्सकों ने इन्हें दवाइयां देकर घर भेज दिया है इन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद डोज लगवाने की सलाह दी गई है। 45 वर्ष से अधिक आयु के करीब बीस लोगों को टीके लगाये गए है। ग्राम में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर एसडीएम ज्योति शर्मा ने लेखपालों के माध्यम से ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। मिलकर लड़ेंगे तो कोरोना को खदेड़ देंगे। ग्रामीणो से अपील की गई टीकाकरण अवश्य कराने लोगों के बहकाबे ने आयें अफवाहों पर ध्यान न दें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के वेक्सीनेशन अवश्य कराये ।