एसएसपी ने 87 पुलिस कर्मियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

WhatsApp Image 2024-12-31 at 15.26.34

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बरेली स्थित सभागार में वर्ष 2024 में लूट, चोरी, हत्या आदि महत्वपूर्ण घटित घटनाओं के सफल अनावरण करने वाले पुलिस कर्मियो व श्रावंण मास तथा मोहर्रम पर्व आदि त्यौहारो पर शान्तिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के थानो व शाखाओं में नियुक्त 87 पुलिस कर्मियो को बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी पूर्ण लगन व निष्ठा का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने की कामना की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।