बरेली। मकान के कब्जे को लेकर विवाद जेठ के लड़कों ने महिला पर किया जानलेवा हमला महिला घायल परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के मोहल्ला भूड़ निवासी रोहित कश्यप पुत्र जय नारायण ने बताया मकान में तीन हिस्से हैं जिसमें ताऊ मुन्नालाल कश्यप की मौत हो चुकी है उनका हिस्सा लक्ष्मी नारायण ने ले लिया है और लक्ष्मी नारायण हमारे हिस्सा पर कब्जा करना चाहते हैं। आज सुबह घर पर मां फूलवती अकेली थी इस दौरान लक्ष्मी नारायण उनके लड़के विकास कश्यप, विशाल कश्यप, आशु कश्यप गाली दे रहे थे फूलवती ने विरोध किया तीनों ने मेरी मां फूलवती पर डंडों से हमला कर दिया आशु के हाथ में चाकू था मेरी मां के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल को लेकर थाना प्रेमनगर पहुंचे पुलिस ने कहा पहले इनका इलाज कराओ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे उपचार के बाद घायल को लेकर थाना प्रेमनगर चले गए।