लोगों ने डीएम से की कीटनाशकों के छिड़काव की मांग बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ में बाईपास मार्ग के किनारे से बना नाला जब लंबे समय तक स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा सफाई न कराई गई। तो यहां के लोगों ने पालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर डाला। जिसके बाद आज पालिका ने जेसीबी मशीन भेज कर उक्त नाले की सफाई कराना शुरु कर दिया है। जिससे यहां के लोगों को गंदगी से राहत की सांस मिलने की उम्मीद भी अब जग गई है। ज्ञात रहे कि नाले की सफाई की संख्या को लेकर वार्ड सभासद इब्नेहसन उस्मानी के नेतृत्व में बीते दिन मंगलवार को लोगों ने नगर पालिका में चोक पड़े नाले की सफाई कराए जाने को लेकर शिकायत की। साथ ही सड़क पर आकर पालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी कर डाला। आज इस नाले की खबर अखबार में प्रमुखता से छपते ही पालिका की नींद टूट गई और पालिका ने आज मौके पर जेसीबी मशीन को भेज कर नाले की सफाई कराई है। यहां के लोगों को कहना है कि यदि पालिका नगर के नालों की सफाई समय-समय पर करती रहे तो कोई भी नाला गंदगी से चोक नहीं होगा। जब भी कोई नाला गंदगी से भर जाता है तो उससे उठती दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेना काफी मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण संक्रमक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। वार्ड निवासी गुलशेर, संजीव शर्मा, जफर अली आदि ने डीएम से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराएं जाने की मांग की है। इधर पालिका के सफाई नायक प्रीतम बाबू ने बताया कि पालिका ने उक्त नाले की सफाई करा दी है। इसके अलावा नगर के अन्य नालों की सफाई भी कराई जा रही है।