जाम से मुक्ति न दिलाने वाले टीएसआई का फूल माला पहनाकर किया स्वागत

WhatsApp Image 2024-12-29 at 17.12.53

बरेली। समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी ने कहा जाम से मुक्ति दिलाने वाले अधिकारियों का स्वागत किया जाएगा। और जो अधिकारी जनता को जाम से मुक्ति दिलाने में असमर्थ हैं। वह मेहरबानी कर के इस्तीफा दे दें। व्यापारी नेता दीपक अग्रवाल ने टीएसआई कलुआ खा का फूलों की माला पहनकर स्वागत किया और ट्रैफिक पुलिस के जांबाज सिपाही कलुआ खा को धन्यवाद दिया। रविवार को ई रिक्शा एवं मोटरसाइकिल के बड़ी तादाद में चालान हुए व्यापारियों को कहना है इन्हीं को प्रतिदिन के लिए तैनात करा जाए, जिससे कुतुबखाने पर जाम ना लगे , अगर यह अभियान प्रतिदिन चलेगा तो बाजार में ग्राहकों का आना-जाना रहेगा जाम की वजह से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है पुल के ऊपर से ई-रिक्शा जानी चाहिए पुल के नीचे जाम नहीं लगेगा स्वागत करने वाले व्यापार मंडल के पदाधिकारी कृष्ण अग्रवाल, चंद्र गुलाटी, मनोज अदलखा, मोइन खान, आशीष सहगल, अजय पाहवा, नवनीत सिंह, विक्की सिंह, विवेक देवल, बबलू मोनी जोहरी आदि।