बदायूँ। शहर के आर के रिसॉर्ट में आईएमए द्वारा नये वर्ष के स्वागत व पुराने वर्ष की विदाई के लिए समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में आए डॉक्टरों ने एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई दी । इस अवसर पर खासकर बच्चों में विशेष उत्साह व उमंग देखा गया। नया साल के स्वागत करने में डॉक्टर व उनके परिवार भी किसी से पीछे नहीं रहे । महिलाओं व बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल व मनोरंजन का आयोजन कर नये वर्ष का स्वागत किया । इस अवसर पर बच्चों ने ग़ज़ल, कविताएं, गाकर व गिटार, पियानों बजाकर उत्साह किया इस अवसर पर आई एम ए के सचिव डॉ अजीत पाल सिंह ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा नए साल एक नई शुरुआत बनाते हैं । यह एक नए जन्म की तरह है। नया साल शुरू होते ही हमें अपने जीवन में बदलाव करने, नई राह पर चलने, नए काम करने और पुरानी बुरी आदतों, समस्याओं और कठिनाइयों को अलविदा कहने की ज़रूरत है। इस अवसर पर डॉ. आनंद हरि गुप्ता द्वारा गीत सुनाया गया डॉ. इत्तेहाद आलम द्वारा ग़ज़ल सुनाई इसके बाद आई एम ए के उपाध्यक्ष डॉ इत्तेहाद आलम ने कहा कि नया साल सिर्फ़ जश्न मनाने का समय नहीं है, बल्कि आत्म-परीक्षण और सुधार का अवसर भी है। अतीत की गलतियों से सीखते हुए हमें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए। आइए हम अपने लक्ष्यों को स्पष्ट करें और उन्हें प्राप्त करने की योजना बनाएँ। आइए हम नकारात्मकता को पीछे छोड़ें और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएँ। आइए हम ज़रूरतमंदों की मदद करके समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँ। इस मौके पर फ़रिया आलम,अनिकेश जैन,डॉ. अरिहंत जैन,आर्यमान,डॉ. आदित्य हरि,सिया,डॉ वागीश,डॉ सुनीति गुप्ता,डॉ सुरेश गुप्ता,डॉ ऋतुज चंद्रा,डॉ बी आर गुप्ता,डॉ अनमोल गुप्ता,डॉ डी बी शाक्य,डॉ. एसएन गोयल, डॉ. मिरदुला गोयल, डॉ. एससी नौगरिया, श्रीमती ममता नौगरिया, डॉ. संजीदा आलम, डॉ. आर.के. अरोड़ा, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. मुहम्मद हबीबअहमद , डॉ. चक्रेश गुप्ता,डॉ तन्मय रस्तोगी आदि मौजूद रहे।