अवैध आधार कार्ड बनाने , संशोधन करने में ज्यादा वसूली करने बाला गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-12-28 at 19.01.04

बरेली। पुलिस को गोपनीय व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर पर मिली सूचना के आधार पर थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने तथा निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि वसूलने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त फैजान अंसारी पुत्र मजीर अहमद निवासी ग्राम सिरौली थाना पुलवट्टा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड का है । उत्तराखण्ड राज्य से आकर उत्तर प्रदेश राज्य मे अवैध रुप से आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने तथा निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि वसूलने के आरोप में सरस्वती शिशु मन्दिर ग्राम रम्पुरा थाना शेरगढ़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कम्प्यूटर, फिंगर स्कैन मशीन, आई स्कैन मशीन आदि उपकरण व अन्य कागजात बरामद किये गये है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, उप निरीक्षक आदित्य गौरव श्रीवास्तव, कांस्टेबल पंकज कुमार , दयालू कुमार मौजूद थे।