बदायूँ।। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव रजनी सिंह बागी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने नई दिल्ली कांग्रेस कार्यालय 24 अकबर रोड पहुंचकर स्वर्गीय मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर के दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए एक अर्थशास्त्री के रूप में देश को आर्थिक संकट से उबारा ,2004 में जब डॉक्टर मनमोहन सिंह जी देश के प्रधानमंत्री बने थे तो देश आर्थिक संकटों से जूझ रहा था लेकिन अपनी योग्यता के बल पर भारत देश को आर्थिक संकट से उबारा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव रजनी वागी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश ने बहुत ईमानदार और योग राजनीतिज्ञ खो दिया है जिसने मौन रहते हुए भी सब कुछ करके दिखाया इस देश के हित में। दिल्ली अकबर रोड पर प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के लिए पार्थिव शरीर के दर्शन करने वालों एवं श्रद्धांजलि देने वाले में नितिन कुमार ,दीपक कुमार ,प्रवेश कुमार ,कासिम अंसारी नेत्रपाल, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।