बरेली । बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले सूर्य प्रकाश और डोली ने लव मैरिज करने के बाद अपने ही दुश्मन बन गए है। नव दंपति ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। पीड़िता डॉली ने बताया कि उसने बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले दलित युवक सूर्य प्रकाश निवासी हरहरपुर से 6 महीने पहले कोर्ट मैरिज की है। उसके मायके वाले परेशान कर रहे थे बाद में पुलिस के समझाने से वह मान गए । अब लड़की के ससुरालजन उसके पति के जान के दुश्मन बन गए है । उसके ससुरालजनों ने उसे और उसके पति को दहेज नहीं लाने के चलते गाली देने के साथ मारपीट के घर से निकाल दिया। अब उसके ससुरालजन उसके गर्भ को गिराने के लिये साजिश रच रहे है। साथ ही उसके पति को जान से मरवाने की धमकी दे रहे है। महिला के पति सूर्य प्रकाश ने कहा कि उसके पिता और भाई के साथ अन्य परिवार के लोग तरह तरह की धमकी दे रहे है। उसे अपनी जान का खतरा है। इसकी वजह है कि उसने दूसरी जाति के युवती से कोर्ट मैरिज की है । उसके परिवार के लोग उसे और उसकी पत्नी को नुकसान पहुंचाना चाहते है। सूर्य प्रकाश ने यह भी बताया कि वह इस मामले में अपनी थाना क्षेत्र की चौकी के साथ बहेड़ी थाने पर घटना के संबंध में शिकायत कर चुका है लेकिन पुलिस उसके मामले पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है। अगर इस दौरान उसे कुछ हो जाता है तो उसके लिए बहेड़ी पुलिस जिम्मेदार होगी। पीड़िता डॉली ने अपने वकील और पति के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची और मामले की शिकायत मौजूद अधिकारी से की । पीड़िता डोली ने बताया कि उसने मामले की शिकायत आज एसएसपी में ऑफिस करके अपने पति और खुद के लिए सुरक्षा की मांग की है। उसे साहब ने आश्वासन दिया है कि दूसरे पक्ष को बुलाकर बात की जाएगी साथ ही बहेड़ी पुलिस से बात करके सुरक्षा भी दी जाएगी।