बदायूं।ओम नमः शिवाय डा. वी.पी.सिंह सोलंकी इंटर कालेज रोहान में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। प्रधानाचार्य राजवीर सिंह सोलंकी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला मुख्यायुक्त डा. वीपी सिंह सोलंकी ने टोलियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं को सदैव ईमानदार बनने और मानव सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जीवन को सफल और सार्थक बनाना है, तो छात्र-छात्राएं स्काउट गाइड की ट्रेनिंग लें। कौशल विकास एवं बौद्धिक स्तर को उच्च कोटि का बनाएं। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कविता, भजन आदि की शानदार प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल के अनुसार पृथ्वी कंपनी और ओम नमः शिवाय टोली को प्रथम स्थान पर रही। मां सरस्वती कंपनी व लक्ष्मी बाई कंपनी द्वितीय, सीताराम कंपनी व मां दुर्गा कंपनी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। डा. वीपी सिंह सोलंकी ने विजयी दल-कंपनियों के बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, योगेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, राधा कश्यप , अवधेश कुमार, राजकुमार यादव, नैन्सी चौहान, पूनम पटेल आदि मौजूद रहे।