बरेली । मिशन 2027 को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीडीए जनजागरण साइकिल यात्रा का का शुभारंभ अगम मौर्य के नेतृत्व में किया जिसमें मुरादाबाद से अतुल यादव साइकिल यात्रा लेकर निकले हैं तो वहीं बरेली की भोजीपुरा विधानसभा के गांव नौगवां घाटमपुर के रहने वाले जसवीर यादव दौड़कर यात्रा करेंगे। यात्रा का उद्देश्य है कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पड़ा को जागरूक करने और सपा की सरकार बनाना और अगले लोकसभा चुनाव में केंद्र में समाजवादी की सरकार बनाना। वहीं यात्रा बरेली के झुमका चौराहे से शुरू होकर लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाप्त होगी, जिसमें यह फरीदपुर, कटर्रा,शाहजहांपुर ,मैगलगंज, सीतापुर ,सिधौली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। यात्रा का समापन 5 दिन में होगा।