बरेली। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को याद दिलाए उनके चुनावी वादे । बरेली बार एसोसिएशन का कार्यकाल 1 वर्ष का होने को आया है। चुनाव के समय मौजूदा कार्यकारिणी द्वारा तमाम बड़े बड़े वादे किए गए थे जिसमें “बरेली बार एसोसिएशन को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से संबंधित करना ,नए चैंबरों का निर्माण करना व खाली पड़े चैंबरों को आवंटित करना तथा बरेली बार एसोसिएशन का कार्यकाल नए बायलॉज के अनुसार 1 वर्ष का करना ” अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना का कहना है कि इसमें से अभी तक कोई भी कार्य मौजूदा कार्यकारिणी द्वारा नहीं किया गया,मौजूदा सचिव राष्ट्रीय पर्वों पर जजों के पैर छूते है मगर अधिवक्ता हित की कोई बात नहीं करते ” इस संबद्ध में प्रार्थना पत्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को दिया गया और उनसे मांग की गई की जल्द से जल्द इन सभी लंबित पड़े कार्यों को करवाए जाए अन्यथा पूरी कार्यकारिणी इस्तीफा दे , निश्चित समय में कोई काम नहीं हुआ तो सभी अधिवक्ताओं द्वारा शीघ्र ही पूरी कार्यकारिणी के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा । ऐसा पहली बार हुआ हैं कि बार के अध्यक्ष द्वारा अधिवक्ताओं द्वारा प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री द्वारा मंगवाया गया इस मौके पर एडवोकेट भूपेंद्र मोहन सहाय ,मनोज चौहान, नितिन मोहन समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।