बरेली । किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ रवि नागर ने बताया कि एसकेएम के आह्वान पर राष्ट्रीय व्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालयों पर कल दिनांक 23 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन होगा। इसी संदर्भ में किसान एकता संघ दामोदर स्वरूप पार्क में 12 बजे से पंजाब सीमा पर किसानों के संघर्ष पर दमन समाप्त करने , ग्रेटर नोएडा में जेल में बंद किसान नेताओं को रिहा करने और ‘कृषि विपणन पर नई राष्ट्रीय नीति रूपरेखा’ को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर कल दोपहर 12 बजे किसान नेता डॉ रवि नागर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करेगा। उसके पश्चात 1:00 बजे महामहिमा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी बरेली को सौंपा जाएगा।