मीरगंज। तहसील क्षेत्र के गांव बहादुर पुर प्रथम में एक बुजुर्ग का गला दबाकर हत्या कर दी गई रविवार को गेहूं के खेत में शव पड़ा मिला सूचना पाकर मीरगंज पुलिस और एसपी देहात मुकेश चन्द्र मिश्रा व सीओ गौरव सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार वालों से घटना की जानकारी ली मिली जानकारी के अनुसार बहादुर निवासी 62 वर्षीय नेत्रपाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई नेत्रपाल शनिवार शाम को खेत पर गए थे इसके बाद वह शाम को घर वापस नहीं लौटे रविवार को उनका शव गांव के ही समीप गेहूं के खेत में पड़ा मिला बुजुर्ग की हत्या की सूचना पर परिवार बालो को म की परिवार में कोहराम मच गया सूचना पाकर परिजन खेत पर पहुंचे गए और परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा क्षेत्राधिकारी मीरगंज गौरव सिंह व फॉरेंसिंग टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे किए सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है बुजुर्ग नेत्रपाल का शव देखकर दिखाई दे रहा है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पीएम हेतु भिजवा दिया फिलहाल मीरगंज क्षेत्र अधिकारी गौरव सिंह के अनुसार बताया कि रविवार को मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव बहादुर पुर में बुजुर्ग नेत्रपाल का शव गांव के एक ही गेहूं के खेत पड़ा मिला और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठे किए पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट पता चल सकेगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।