बाबा साहब का नहीं यह संविधान का अपमान किया है : शिवचरन कश्यप

बरेली । संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के लिए की गई अपमान जनक टिप्पणी से उपज़े रोष के विरोध में शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश भर के सपाइयों ने शनिवार को जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया।इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी, बरेली द्वारा आज पार्टी कार्यालय पर ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जिसके तहत सपाइयों को पार्टी कार्यालय से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने हेतु पहुंचना था इस हेतु सुबह से ही पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं का आना शुरू हो गया बड़ी संख्या में सपाइयों को इकट्ठा होते देख प्रशासन ने कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया और कार्यालय के आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगा दी ताकि जुलूस न निकल सके। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।इस कड़ी में पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया जिसका संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव द्वारा किया गया।
कार्यालय पर हुई सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चरन कश्यप ने कहा कि इस इस प्रकरण से भाजपा का चाल – चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया है। भाजपा नियत किसी से छुपी नहीं है और इनके लोग संविधान के लिए खतरा हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कोरोड़ों दलितों, पिछड़ों और संविधान को मानने वाले उसे पूजने वाले करोड़ों भारतीयों की आस्था के केंद्र बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के लिए जो अपमान जनक टिप्पणी की है वह किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती, अमित शाह जी ने केवल बाबा साहब का ही नहीं बल्कि संविधान का भी घोर अपमान किया है।

इसी कड़ी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि भाजपा सरकार और इनके कारिंदो का मां विद्वेष से भरा हुआ प्रतीत होता है, भाजपा सरकार की मानसिकता नकारात्मकता से परिपूर्ण दिखाई पड़ती है ऐसे में यह सरकार किसी भेदभाव और कटुता के देश की जनता की सरकार बनकर कार्य करें इसमें संशय दिखाई पड़ता है इसलिए ऐसी जन विरोधी और अलोकतांत्रिक सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री को अभिलंब बर्खास्त कर देना चाहिए।वहीं सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नियत जिस प्रकार की अंदर से है वह बाहर भी जाहिर हो गई है भारतीय जनता पार्टी के लोग पिछड़ों और दलितों से घृणा करते हैं यह लोग देश में लोकतंत्र की हत्या कर बाबा साहब के संविधान को हटाकर मनुवाद स्थापित करना चाहते हैं। जिसे समाजवादी पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।इसी कड़ी में प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अता उर रहमान ने कहा अमित शाह जी और उनकी पार्टी हमेशा से ही पिछड़ों, दलितों और गरीबों से भेदभाव करती आई है, वह नहीं चाहते कि अंबेडकर के मानने वाले लोग उनसे आंख में आंख मिलाकर उनके किए कामों का हिसाब मांगे। भाजपा की मानसिकता वोट लेते समय सभी को हिंदू मानती है और सत्ता में काबिज हो जाने के बाद उन्हें जाति और वर्गों में बाँटकर उन पर राज करना चाहती है।
इसी कड़ी में पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा यह लोग देश को भेद भाव, जाति – धर्म में उलझाकर अपने पूंजीपति मित्रों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से भारत की गंगा जमुनी तहजीब को धूमिल की हुई है।पूर्व विधायक सुल्तान बेग और विजय पाल सिंह ने कहा कि भाजपा को अम्बेडकर जी और उनके चाहने वालों से नफरत जग जाहिर है यह लोग देश में लोकतंत्र समाप्त कर तानाशाही लाना चाहते हैं।पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, प्रदेश सचिव मलखान सिंह यादव, प्रदेश सचिव कलीमउद्दीन, वरिष्ठ नेता अरविंद यादव,विधान परिषद प्रत्याशी रहे शिव प्रताप सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव, तारिक लिटिल,सुरेंद्र सोनकर, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, दिनेश यादव, गोविन्द सैनी, राजेश मौर्या , मनोहर पटेल, सुरेंद्र सोनकर,सूरज यादव, हरिशंकर यादव, स्मिता यादव, गज़ल अंसारी, सुरेश गंगवार, भारती चौहान, प्रमोद यादव, हरी पाल सिंह, अभिषेक यादव, राकेश यादव, चौधरी विजेंद्र सिंह, मो. खालिद खाँ,संजीव यादव दंन्नू, डॉक्टर शाफिकुद्दीन, अनुज गंगवार, नदीम अली, पुरुषोत्तम गंगवार, मोहित भरद्वाज, दीपक यादव, अविनाश मिश्रा, एजाज अहमद, सचिन आनंद, ब्रजेश आजाद,अमित गिहार, नाजिम कुरैशी, डॉक्टर चाँद, मोहित सक्सेना, यशवीर सिंह, श्याम वीर यादव, जितेंद्र मुंडे, रामसेवक प्रजापति, संदीप मौर्या, द्रोण कश्यप, संजीव कश्यप, नरेश विश्वकर्मा, पार्षद मो. आरिफ़ कुरैशी, पार्षद सलीम पटवारी, पार्षद सलीम अंसारी, पार्षद शमीम अहमद, पार्षद इक़बाल बिल्डर, डॉक्टर जीराज़ यादव, सिंपल कन्नौजिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बी . डी वर्मा, बाबा मियाँ, ममता सागर, उषा यादव, सुनीता चंद्रा, अमरीश यादव, जावेद गद्दी, राम प्रकाश यादव, मो. अफ़सान, सोनू लाल, अनुज वाल्मीकि, ऋषि यादव, महेश यादव, अरविन्द डब्लू, नामीशरण यादव, सैफ वली खान विधानसभा अध्यक्ष लोधी रोहित,हसीब खान राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ,रमेश यादव,अनिल गंगवार,शकील अहमद , टीकाराम कश्यप,पूर्व पार्षद रियाज हुसैन राजा, जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र सविता, शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष हृदेश यादव, प्रमोद आचार्य, अंशु गंगवार, आदित्य कश्यप, महेंंद्र राजपूत, अनुज मौर्या, रुमान अली खान, दिलीप कुमार, नीरज सैनी, जमुना प्रसाद मौर्या, नौशाद खान, ज़िला पंचायत सदस्य अरविन्द यादव, शिवम प्रजापति,रेहान खान आदि मौजूद थे ।