बरेली। सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने चौकी चौराह पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने का प्रयास किया, भारी पुलिस बल से सपा नेताओं की भयंकर भिड़ंत हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं के हाथों से पुतला छीन लिया, इसके बाद भी जब पुलिस द्वारा स्थिति बेकाबू होता देख सभी नेताओं की गिरफ्तारी हुई, गिरफ्तार करके नेताओं को पुलिस लाइन भेजा गया, जिसके कुछ घंटे बाद सभी को छोड़ दिया गया।समाजवादी पार्टी छात्र सभा द्वारा पुतला दहन किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया। क्षेत्राधिकारी प्रथम पंकज कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ चौकी चौराहा पर पहुंच गए, इसी दौरान सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, फरहान अली, बृजेश आजाद, भुवनेश यादव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चौकी चौराहा नारेबाजी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला लेकर पहुंच गए। पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं की ओर दौड़ लगा दी, भयंकर धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने पुतला छीन लिया। इस दौरान चौकी चौराहा पर जाम लग गया और छात्र नेता काफी देर तक सड़क पर पुलिस से संघर्ष करते रहे।सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने इस दौरान कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर देश के सदन में आपत्तिजनक बयान दिया है, इससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। केंद्रीय गृहमंत्री को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, सदन में जिस तरह उनका अपमान किया गया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा के कपडे फट गए और युथ ब्रिगेड जे जिलाध्यक्ष घायल हो गए और खून बहने लगा।इस दौरान छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, भुवनेश यादव, एज़ाज़ अहमद, फरहान अली, संदीप मौर्य, अर्पित उपाध्याय, विपिन यादव, शाहिद मिर्जा, इमरान प्रधान, संजय मेवाती, बृजेश आजाद, अमरीश यादव, ललित यादव, आदि गिरफ्तार हो गए।