बरेली । समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल पटेल ने चौपला चौराह पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने का प्रयास किया पुलिस ने पुतला फूकने से रोका और छीन कर ले गए, चौपला चौराहा पर सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव , सीओ सेकंड पंकज कुमार और तीन थानों का फोर्स तैनात था।सपा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल पटेल ने बताया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ चौपला चौराहा पर देश के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने का प्रयास किया जिसमें पुलिस प्रशासन ने पुतला दहन करने से रोक लिया और पुतला फूंकने नहीं दिया पुलिस पुतला छीन कर ले गई। इस दौरान बृजेंद्र पटेल, आदित्य पटेल, आकाश पटेल, भानु गुर्जर, श्रीपाल ,मोहित भास्कर, विवेक दिवाकर , सुबोध जाटव, सत्यपाल जाटव आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।