मुजरिया। तहसील बिल्सी के व ब्लॉक सहसवान के अंतर्गत आने वाला गांव अलीगंज में राजकीय नलकूप संख्या 166 की मोटर की तकनीकी खराबी हो जाने के कारण पिछले 20 दिनों से खराब चल रहा है गौरव सिंह ने तकनीकी खराबी होने के कारण मोटर को पिछले तीन दिन पूर्व भिजवाई है वही कृषकों का कहना है कि जानबूझकर नलकूप चालक तथा अवर अभियंता ने लापरवाही वरतते हुए हम कृषकों की फसले पूरी तरह से सूख रही हैं इसके जिम्मेदार उपरोक्त दोनों कर्मचारी है कृषक गणों जो ओम प्रकाश संजू टिंकू आशीष नन्हे सिंह जीतू सिंह बबलू महेश दिनेश राजेश अतुल गोलू लटूरी राजू तुलसीराम कमल सिंह आदि लोगों ने जिला अधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में सिंचाई न होने के कारण सरसों की फैसले पूरी तरह से सूखने के कगार पर हैं तथा सुख रही हैं और गेहूं की फसल भी सुखती नजर आ रही है ऐसे में कृषक गणों में भारी रोश व्याप्त है जिस खेती की लागत का इसकी जिम्मेदारी राजकीय नलकूप ऑपरेटर व अवर अभियंता पर है अवर अभियंता नलकूप सिंचाई विभाग राजेश कुमार ने कि अभी एक हफ्ते के बाद वर्कशॉप से मोटर ठीक हो करके राजकीय नलकूप पर जाएगी उसके उपरांत राजकीय नलकूप 166 संचालित हो पाएगा