बरेली । किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के मंडल प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। शिशुपाल सिंह यादव ने कहा हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में किसानों से जल्द से जल्द बात शुरू कर सरदार जगदीश सिंह के जीवन को बचाया जाए नहीं तो देश भर के किसान मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा। मसौदे में मंडी से बाहर प्राइवेट स्थान को भी मंडी मांगना यह शर्त गलत है इससे किसान को सीधा-सीधा नुकसान होगा क्योंकि मंडी के अंदर फसल को खरीदने वाले अधिक व्यापारी आते प्राइवेट स्थल को मंडी बनाने से फसल के भाव को लेकर होने वाली व्यापारियों की प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाएगी प्राइवेट स्थल पर केवल एक ही व्यापारी होगा देश में बेरोजगारी बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश में गन्ना का मूल 370 प्रति कुंतल है पंजाब में ₹410 और हरियाणा में ₹400 प्रति कुंतल भाव है उत्तर प्रदेश में 450 रुपए प्रति कुंतल भाव होना चाहिए। बिजली का निजीकरण को रद्द किया जाए जिससे किसान महंगी बिजली मिलेगी तो किस वहन नहीं कर सकता इसलिए निजीकर को वापस लिया गया। ज्ञापन देने बालो में अजीत सिंह यादव , शराफत हुसैन सिद्दीकी , राकेश चंद्रा, राम रहीश सिंह , राजा राम यादव , निमेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे।