बरेली। खंडेलवाल कॉलेज में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रमुख आकर्षण रहा। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अटल जी के जीवन, उनके व्यक्तित्व, और देशहित में किए गए अद्वितीय योगदानों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने अटल जी के व्यक्तित्व, उनके राजनीतिक जीवन, और उनकी कविताओं के माध्यम से समाज पर उनके प्रभाव को रेखांकित किया। भाषणों में अटल जी के आदर्श, उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान लिए गए ऐतिहासिक निर्णय, और उनके योगदानों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया।काव्य पाठ में विद्यार्थियों ने कविता के माध्यम से अटल जी के जीवन और उनके योगदानों को बड़ी संवेदनशीलता और भावनात्मक तरीके से व्यक्त किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह जी ने अटल जी के बहुआयामी व्यक्तित्व और उनकी प्रेरणादायक सोच पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अटल जी के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें। इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा संकाय प्रवक्ता डॉ. शिव स्वरूप शर्मा, डॉ. कल्पना कटियार, एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना, ले रचना, और डॉ नृपेन्द्र प्रताप सिंह का योगदान रहा। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को प्रभावशाली और प्रेरणादायक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में अभय,अभिषेक, मुस्कान व शीतल को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने अटल जी की स्मृतियों और उनके योगदान को नमन करते हुए उनके विचारों को अपनाने की प्रतिज्ञा ली। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को न केवल प्रेरित किया, बल्कि अटल जी के जीवन और विचारों को बेहतर तरीके से समझने का एक मंच भी प्रदान किया।