बरेली। तालाब का पटान कर भूमाफ़िया तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने भूमाफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है। अब्दुल्लापुर माफी के स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। अब्दुल्लापुर बस्ती के तालाब का पटान किया जा रहा है। जिसमें भूमाफ़िया तालाब के पानी पर बांध लगाकर तालाब की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक रकवा जुल्फिकार खजुरिया में गांटा संख्या 301,302,और 303 के लगभग चार बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को कहना है कि वह तालाब पर जाकर अपने जानवरों को नहलाते थे और उनको पानी पिलाते थे। मगर भूमाफियाओ नें तालाब के पानी पर बांध बनाकर उस जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिन लोगों ने जमीन पर कब्जा किया है उन लोगों के खिलाफ थाना इज्जत नगर में कई मुकदमे भी पंजीकृत है। इसमें कई लोग अलाहदपुर गांव के प्रेमराज, शेर सिंह, कुमराह जगदीश, प्रेमराज, अनोखेलाल, वीरपाल,दीपचंद, धनीराम, सुंदरलाल समेत अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं जिसमें से कई आरोपी सरकारी पद पर कार्यरत भी है। स्थानीय लोगों का आरोप है इन लोगों ने तालाब पर मिट्टी का पटान भी कर दिया। जिससे तालाब का पानी का निकास भी बंद हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया अपनी दबंगई के बल पर आरोपी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इन लोगों के खिलाफ इज्जत नगर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। वही शिकायती पत्र देखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गंगा प्रसाद, अनिल, पप्पू, सियाराम, प्रेम शंकर, विनोद कुमार, नेतराम,पूरनलाल, गंगा प्रसाद,नत्थू लाल,होरीलाल, इंद्रजीत, राजू,अर्जुन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।