बरेली। महाराजा दक्ष प्रजापति कल्याण समिति बरेली के कार्यकर्ताओं ने मेरठ विकास प्राधिकरण कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि राली चौहान ,किला रोड मेरठ में दारा सिंह प्रजापति ने अपनी जमीन खसरा नंबर 44 व 45 में मकान बनवाने हेतु वर्ष 2023 में 5 लाख रुपए का चेक जमा किया था। बताया कि यह जमीन रेजिडेंशल जोन में स्वीकृत है और 143 आवासीय भूखंड के लिए स्वीकृत हो चुकी है। बताया कि मेरठ विकास प्राधिकरण में 5 अप्रैल 2023 तथा 13 मार्च 2024 को इसकी खसरा नंबर में बनी कॉलोनी में आकर खंबे , बिजली के तार, ड्रेनेज और पाइपलाइन को 8-10 बुलडोजरों से तहस नहस कर दिया और इसके बाद बीती 9 दिसंबर को भी निर्माणाधीन आवासों को तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है कि किसी भी आवास भूखंड को बिना सूचना दिए और उनके सभी सबूत और तथ्य देखे बिना तोड़ा नहीं जा सकता इसके बाद भी सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना करते हुए भूखंडों को तहस-नहस किया गया। आज महाराजा दक्ष प्रजापति कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण की तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाने तथा नक्शा स्वीकृत करने आदेश देने की मांग की है।