पूजा सेवा संस्थान के स्पेशल बच्चों ने ‘रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया वार्षिक उत्सव
बरेली । पूजा सेवा संस्थान के वार्षिकोत्सव “तारे जमीं पर” के आयोजन में संस्थान के स्पेशल बच्चों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा सभी को मनमोहित किया गया। पूजा संस्थान को अभी तक तीन राज्य स्तरीय पुरूस्कार प्राप्त हो चुके है। इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 के अन्तर्गत संस्थान के छात्र अर्पण शर्मा को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन की श्रेणी में 3 दिसम्बर 2024 को दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया था। आई एम ए हाल में रोटरी क्लब ऑफ बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ के सहयोग से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत तथा विशिष्ट अतिथि रोटेरियन पवन अग्रवाल पूर्व रोटरी गवर्नर, सुधीर कुमार अग्रवाल- मार्केटिंग मैनेजर- भारतीय जीवन बीमा निगम, श्रीमती श्रुति गंगवार चेयरमैन- अर्बन को- ऑपरेटिव बैंक लि., टी. पी. एस. सेठी, डा.रवि मेहरा, राजेन विद्यार्थी मध्डलाध्यक्ष तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ संस्थान के चेयरमैन पी.पी. सिंह द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित महानुभावों का स्वागत सम्मान संस्थान के चेयरमैन पी. पी. सिंह ने माल्यार्पण एवं शाल ओढाकर किया । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को क्लब सदस्यों ने भी माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में पूजा, इशिका और साक्षी के द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने हवन करेंगे गाने पर अंकित, पारस, शिवम, पाथ, मोनू प्रतीक, अपर्ण मूसा द्वारा द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। संस्था के अध्यक्ष पी. पी. सिंह ने अभी तक 14 वर्षों के कार्यों एवं उपलब्धियों पर सक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि पूजा सेवा संस्थान को वर्ष 2015 में संस्थान को सर्वश्रेष्ठ संस्थान का राज्यस्तरीय पुरूस्कार, एवं वर्ष 2020 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का राज्य स्तरीय पुरूस्कार तथा वर्ष 2022 में संस्थान के अध्यक्ष पी. पी. सिंह को दिव्यांगों के लिए कार्य करने हेतु सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति का राज्यस्तरीय पुरूस्कार प्रदान किया जा चुका है। अतिथियों द्वारा संस्था के चेयरमैन पी.पी. सिंह के कार्यों की सराहना की।
अतिथियों द्वारा स्पेशल बच्चों को अपना आशीर्वाद एवं यथासंभव मदद हेतु संस्थान प्रबंधन को आश्वस्त किया। इसके बाद तानिया ने गुरू वचनों को रखना संभाल के पर गाना प्रस्तुत किया। इशिका और साक्षी ने मुकुन्दा मुकुन्दा व अंकित गंगवार ने बदतमीज दिल माने न पर सोलो डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद घर मेरे परदेशिया, तारा तम पम, मूसा, अरहान, काव्या, आदित्य, राघव, शिखा पूजा अक्ष भूविक, तानिया व सुहानी गल्ला गोरिया पर डान्स की प्रस्तुति दी। छम्मक छल्लो, उडे जैसे हवायें सनन सनन, तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई कश्मीर मैं तू कन्याकमारी, मौजा ही मौजा आदि पर आदि गानों पर प्रस्तुति देकर सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धक प्रस्तुतियों की भी सराहना की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि पटेल ने अपने उदबोधन में पूजा सेवा संस्थान द्वारा स्पेशल बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किये जा रहे कार्यों एवं संस्थान के चेयरमैन द्वारा संस्थान के निरंतर उत्थान के लिए उनके प्रयासों की भी सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में संस्थान निरन्तर आगे बढ़ते रहेंगा। साथ ही मार्गदर्शन में संस्थान और ऊंचाईयों पर लेकर जायेंगे एवं बच्चों के भविष्य को संवारने में एक अहम भूमिका निभायेंगे। L मुख्य अतिथि द्वारा संस्था द्वारा इन बच्चों के लिये किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने द्वारा विश्वास दिलाया गया कि संस्थान की मदद में जहां कहीं भी उनकी आवश्यकता होगी वह हमेशा तत्पर रहेंगे। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्मारिका ‘लक्ष्य’ के 12वें संस्करण का विमोचन भी मुख्य अतिथि, विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथियों के द्वारा करवाया गया। इसके बाद संस्थान के छात्र अर्पण शर्मा को मुख्य अतिथि तथा अतिथियों ने फूलों का हार महनाकर का अभिनन्दन एवं स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्थान की कोषाध्यक्ष एवं इनब्हील की अध्यक्षा मालती सिंह सचिव मोहित खन्ना, उपाध्यक्ष मोहित सिंह, रोटरी क्लब ऑफ नार्थ के अध्यक्ष गुलशन अरोरा, सचिव जे. आर. गुप्ता, अशोक गुप्ता, के. पी. सेन गंगवार, सुनील शर्मा, हरी बाबू खण्डेलवाल, गिरधर खण्डेलवाल, पवन सक्सेना, निर्भय सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू सक्सेना एवं पूर्व अध्यक्ष शिरीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। सभी बच्चों को उपहार एवं बाम्बे हौजरी के डायरेक्टर गीत सेठी द्वारा तथा पूजा सेवा संस्थान के समस्त स्टॉफ द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिए श्री जय देवनानी द्वारा उपहार प्रदान किये गये।
निर्भय सक्सेना