बदायूँ। अपर जिलाधिकारी (प्र०) अरूण कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार कक्ष में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद बदायूँ के समस्त कार्यालयाध्यक्षों/उनके प्रतिनिधियों एवं जनपद बदायूँ के सिविल/बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा/विद्युत/पुलिस पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंशनर्स दिवस में पेंशनर्स संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने कोषागार, बदायूँ के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। पेंशन संगठन पदाधिकारियों अनीस अहमद व माधव मिश्र द्वारा कोषागार बदायूँ से पूर्व में किये हुये मांगों के पूर्ण हो जाने पर कोषागार व वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी का आभार व्यक्त किया व सहयोग की सराहना की गयी। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सभी पेंशनर्स पदाधिकारियों को कोषागार स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। बैठक में सिविल पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारी भीमसेन सगर, सुजान सिंह राठौर, गुलाब सिंह, संतोष शर्मा, प्रमोद शर्मा, रामाधार शर्मा एवं रविन्द्र मोहन सक्सेना आदि ने पेंशनरों का प्रतिनिधित्व करते हुये अपने विचारों को व्यक्त किया। विद्युत पेंशन यूनियन की ओर से श्री दिलीप कुमार अग्रवाल ने प्रतिभाग किया तथा अपने विचारों को व्यक्त किया। जिलाधिकारी के आदेश पर डी०डी०ओ० व उनके प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक का संचालनराजीव कुमार, प्रभारी सहायक कोषाधिकारी, बदायूँ द्वारा किया गया तथा बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी, तालेवर सिंह, रामबहादुर, मोहित रस्तोगी, अकरम हुसैन, भूप सिंह, विपिन शर्मा,नीतू यादव, श्रीमती दिव्या शुक्ला, श्रीपाल, सुरेश चन्द्र सक्सेना, पीयूष कुमार सिंह तथा समस्त कोषागार कर्मियों ने पेंशन दिवस के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।