बरेली। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट द्वारा कामधेनु गौशाला में बुधवार को आचार्य संजीव गौड़ के सानिध्य में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें बांग्लादेशी हुतात्माओं हिंदुओं का संहार मंदिरों और मठाधीशों को विनाश, बलात्कार आदि विषयों को लेकर विरोध प्रकट किया गया इस अवसर पर संयुक्त सचिव लवलीन कपूर ने बताया की दिनांक 13 दिसंबर को 11:00 बजे दिन शुक्रवार दामोदर दास पार्क में केश दान अर्पण और आत्माओं की शांति हेतु एक शांति यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तर्पण किए हुए केश को राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री को और मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा इस संदेश के साथ की बांग्लादेश के हिंदुओं का नरसंहार शीघ्र अति शीघ्र रोका जाए। आचार्य संजीव गौड़ जी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हम सनातनी जब तक खामोश है जिस दिन हम खामोशी तोड़ेंगे तो संभालने का मौका नहीं मिलेगा उन्होंने कहा कि सरकार और बांग्लादेश सरकार दोनों ही ज्वलंत मुद्दे पर ध्यान दें और यूनुस से उनका नोबेल पुरस्कार वापस लिया जाए धर्म धर्म विरोधी आचरण सनातन विरोधी कृत्य बर्दाश्त नहीं की जाएंगे। अनिल मुनि ने बांग्लादेश पर त्वरित कार्रवाई की मांग की और कहा कि परमाणु हथियार जैविक हथियार क्या भारत सरकार ने जंग लगाने के लिए रख रखे हैं, शेख हसीना को किसी कट्टरपंथी विचारधारा वाले राष्ट्र ने अपने यहां शरण नहीं दी, पर भारत ने उदार हृदय दिखाते हुए अपने यहां आने और रहने दिया, जिस वजह से हमारे लोगों को इतना कुछ सहना पड़ रहा है, अतः जल्द से जल्द देश भर मे गहन निरीक्षण कर छुपे हुए बांग्लादेशी लोगों को चिन्हित कर वापस उनके देश भेजा जाये। इस अवसर पर संजीव अवस्थी, राकेश सक्सेना, सुरेंद्र लाला, अनिल मुनि, दीपक पाठक, हिंदू जागरण मंच के दुर्गेश गुप्ता, आजाद हिन्दू सेना के अमित राठौर आदि उपस्थित रहे।