बरेली। भारतीय किसान एकता संघ गौतम बुद्ध नगर के किसानों के समर्थन में अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे । इस संबंध में किसानों ने डीएम बरेली से मिलकर गांधीवादी तरीके से अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने की जिला अधिकारी से लिखित अनुमति मांगी है। इस संबंध में किसान एकता संघ के तमाम किसान जिला अधिकारी दफ्तर पहुंचे और डीएम से गौतमबुद्ध नगर के किसानों के समर्थन के साथ किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए डीएम से कल कलक्ट्रेट गेट पर अर्धनग्न प्रदर्शन की अनुमति मांगी । डीएम से मुलाकात करके वापस लौटे किसान एकता संघ के नेता रवि नागर ने बताया कि सरकार किसानों को गिरफ्तार करके जुल्म कर रही है। सरकार जबरन उनका आंदोलन समाप्त करना चाहती है जिसके लिए सरकार किसान नेताओं की डराने ,धमकाने की कोशिश कर रही है। किसानो के समर्थन में डॉक्टर रवि नागर के नेतृत्व में विरोध, गुरुवार को किसान एकता संघ कुतुबखाने से जिला अधिकारी गेट तक अर्धनग्न पैदल मार्च करते हुए जिला अधिकारी गेट पर आएंगे और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे। डीएम को ज्ञापन देने वालों में किसान नेता यज्ञ प्रकाश गंगवार ,पंडित राजेश शर्मा ,चौधरी श्यामपाल , अवधेश गुर्जर ,संजय पाठक सहित तमाम नेता मौजूद रहे।