बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी की पीड़िता ने मकान और दुकान के कब्जे को लेकर एसएसपी कों शिकायती पत्र देकर गांव के एक शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। थाना फतेहगंज पश्चिमी के साहूकारा निवासी उर्मिला अग्रवाल ने डीएम एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया उनकी शादी अरुण अग्रवाल से हुई थी। शादी के बाद अरुण ने घर बनवाया उसके साथ दो दुकानों का निर्माण कराया। इस बीच एक दुकान में गांव के निवासी संजीव अग्रवाल ने किराए पर ली। पति की मृत्यु के पश्चात उर्मिला ने दुकान को खाली कर दिया। उर्मिला का आरोप है संजीव अग्रवाल उनके पति की मौत के बाद उन पर बुरी नीयत रखते थे। पीड़िता का आरोप हैं ससुर सौ साल के होनें चलते बीमार रहने लगे। इस दौरान संजीव अग्रवाल ने ससुर को दिखाने के बहाने मकान और दुकान का बैनामा करा लिया। जिसके बाद आरोपी मकान दुकान पर कब्जा दिखा कर अब जान से मारने की धमकी दें रहा हैं। वही पीड़िता ने पीड़िता ने डीएम, एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई हैं।