बरेली । मीरगंज में गरीब किसान की जमीन पर दबंग भू माफिया द्वारा कब्जा करने की शिकायत मीरगंज तहसील में बार-बार करने के बाद भी कार्रवाई न होने पर आज मीरगंज तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी ने धरना प्रदर्शन कर मीरगंज एसडीएम के न होने पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी ने तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से पूछी गांव के किसान जगदीश कश्यप की जमीन घाटा संख्या 374 पर दबंग भू माफिया द्वारा कब्जा मुक्त करने, एवं शीशगढ़ कानून गो को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने और आवारा जानवरों को पकड़वाने एवं डीएसएम शुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ने का उचित मूल्य दिलवाने एवं गन्ने की पर्ची सम्बंधित एवं अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी, जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, मंडल उपाध्यक्ष इमरान अली खान, भाई, युवा जिला उपाध्यक्ष रेहान, मंडल सचिव अवधेश पाठक, मीडिया प्रभारी दानिश अख्तर, मीरगंज तहसील अध्यक्ष राजन सिंह, मीरगंज नगर अध्यक्ष समर अली, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष विकास वर्मा, फतेहगंज पश्चिमी नगर अध्यक्ष डॉ मुदित प्रताप सिंह, तरुण चहल कृष्ण शर्मा, सुदेश मिश्रा, हितेश राठी, ओमपाल यदुवंशी, फुरकान, रियाज, टिंकू प्रेमपाल बाबूराम, मोनू, हरि ओम, हरविंदर, ओमपाल हरिशंकर विवेक वरुण गौरव ज्ञान प्रकाश जियालाल कपिल राजपाल विद्या राम राजवीर फरीद संजीव रस्तोगी छत्रपाल गंगवार धीरेंद्र सिंह राठी विजयपाल सिंह हरवीर सिंह हिरासत खान फैजिल आदि किसान मौजूद रहे।