बरेली। बीआरसी भोजीपुरा में मंगलवार को यूटा पदाधिकरियों ने जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी विवेक शर्मा का फूल मालाएं एवं बुके देकर स्वागत किया यूटा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि वे सभी शिक्षकों को साथ लेकर आपसी सामंजस्य बनाकर चलें और शिक्षकों के प्रति सकारात्मक रवैया रखें। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी विवेक शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं रखेंगे और ब्लॉक को सभी के सहयोग से और ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर उत जिला महामंत्री हरीश बाबू संगठन मंत्री वीरेंद्र गंगवार ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार अंजू टम्टा, वैशाली राघव, छत्रपाल गंगवार,प्रदीप गंगवार,अमरसिंह,सुरेंद्र पाल सिंह, मोहित कुमार,सूर्यप्रकाश इत्यादि ने स्वागत किया।