शाहजहांपुर। ठंड ने धीरे धीरे अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है । बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा सर्दी का प्रकोप झेलना पड़ता है। दो दिन पूर्व मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद की नजर स्वामी धर्मांनंद इंटर कालेज के कुछ छात्रों पर पड़ी जो ठंड में केवल कमीज पहन कर आये थै। उन्होंने तुरंत बच्चों को स्वेटर बांटने का निर्णय लिया। आज दोपहर मुमुक्षु आश्रम टॣस्ट की ओर से कालेज के छात्रों को स्वेटर वितरित किये गए। ठंड में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के 250 बच्चों को स्वेटर वितरित किये गए।इस मौके पर स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि मुमुक्षु आश्रम टॣस्ट स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सरोकारों, गौसेवा, के क्षेत्र में काम करने के साथ ही धार्मिक आयोजन भी करके समाज के उत्थान और सामाजिक समरसता लाने का काम कर रहा है। स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान मुमुक्षु आश्रम के सचिव डा. अवनीश मिश्रा, प्रधानाचार्य डा. अमीर सिंह यादव, अशोक अग्रवाल, सुयश सिन्हा, रवि बाजपेयी, राम निवास गुप्ता, श्री प्रकाश डबराल सहित कालेज के शिक्षक और स्टाफ मौजूद रहा।