उझानी।सोमवार को नगर के पश्चिमी उ०प्र० युवा उद्योग व्यापारी मंडल ने राज्य सभा सांसद बी०एल० वर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोरोना काल में लगभग एक साल से व्यापारी आर्थिक रुप से बहुत परेशान है।दुकानो व शोरूम में दो किलोवाट से दस किलोवाट तक के बिजली की नयूनतम फिक्स चार्ज से छः माह की छूट देने व बंद अवधि पर बिजली बिल माफ किये जाये। व्यापारियों पर जारी कामर्शियल लोन पर छः माह की किश्त को आगे बढ़ाने व बैंक का छः माह का ब्याज माफ किया जाये।कोरोना से किसी व्यापारी की मौत होने पर जीएसटी व्यापारी को दस लाख व अपंजीकृत व्यापारी को पाँच लाख का मुआवजा दिलाया जाये।व्यापारी व उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई जाये।व्यापारी समूह योजना शुरू कर तीन हजार रुपये हर माह व्यापारी को सहायता राशि दी जाये।प्रदेश के व्यापारी वर्ग के लिये विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाये।बाजार खुलने पर व्यापारी को अधिक समय दिया जाये। राज्य सभा सांसद बी०एल० वर्मा को ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा) अभिनव सक्सेना,प्रदेश प्रचार मंत्री (युवा) उदित कुमार वाष्णेय,नगर अध्यक्ष (युवा) साजिद रायल मौजूद थे।