किसानों को नहीं मिल रही डीएपी, एनपीके यूरिया खाद किसानों ने महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

WhatsApp Image 2024-12-07 at 19.26.22
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रवक्ता हाजी मोहम्मद इकबाल एडवोकेट के नेतृत्व में शनिवार को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंच कर दिया। ज्ञापन के माध्यम से 10 सूत्रीय मांगों को रखा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की डीएपी और एनपीके तथा यूरिया खाद किसानों को समय से उपलब्ध नहीं हो पाती है। किसान भीड़ में लाइन में लगकर धक्के खाते हैं। खाद की कालाबाजारी हो रही है इस पर रोकथाम लगाई जाए । किसानों की फसलों को आवारा पशु चट कर जा रहे हैं।किसान परेशान है रात-रात भर जागकर अपनी फसलों की रखवाली कर रहा है इसकी समुचित व्यवस्था की जाए। किसानों के शस्त्र लाईसेंस पर स्टाम्प तथा राईफल क्लव शुल्क मुक्त की जाय तथा नवीनकरण शुल्क पुरानी घोषित की जाए। वर्ष 2020 2021 से 2024 तक वृक्षारोपण कराया गया उन पौधों में कितने पौधे जीवित हैं और कितने मृत हैं और अगर पौधे जीवित नहीं है तो किन कारणों से इसका जवाब ग्राम प्रधानों से लिया जाए। किसानों के पेड़ पौधों का बीमा खेत तथा बाग में पहुंचकर एजेंट द्वारा किया जाए ,तथा इन पेड़ पौधों को यदि क्षति होती है तो पूरा भुगतान दिलाया जाए। तथा युवा बेरोजगारों को कृषि बीमा एजेंट बनाया जाए। गांव को स्मार्ट बनने के लिए जल भराव, कीचड़ ,नाली ,कूड़ा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाए। थाना पुलिस सेवा भाव से कार्य करें थाने स्तर पर मामलों को निपटाया जाए तथा एफआईआर वादी के अनुरूप लिखी जाए, दलालों तथा मुखबारों को थाने से दूर रखा जाए। ऐसी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के दौरान चौधरी प्रदीप सिंह , मोहम्मद शाहिद, जमशाद, तहसीन अहमद , विजय सिंह , पूरनलाल , टीकाराम , बेनीराम, रमजान खा आदि मौजूद रहे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights