एचपी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी विशाल स्तर पर लगी,विद्यार्थियों ने मॉडल पेश किए
बदायूँ।। एच. पी. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें कक्षा पी. जी. से 12 तक के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। समस्त विषय अध्यापकों के निर्देशन में सभी विषयों से सम्बंधित सुंदर व सुसज्जित मॉडल प्रस्तुत किए गए। कक्षा पी. जी के छात्र-छात्राओ ने सुंदर व सुसज्जित मॉडल प्रस्तुत किए। कॉमर्स विषय के छात्र-छात्राआंे ने जी. एस. टी. कॉर्नर का आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया। इसी के साथ अंग्रेजी के मॉडल ‘‘मदर्स डे‘‘ ‘‘रेस्पिरेशन रीजन ऑन द रूफ‘‘ भी अति रोचक और अद्भुत लग रहे थे वहीं बायो के मॉडल ‘‘मानव हृदय तंत्र एवं श्वसन तंत्र प्रणाली‘‘ ने भी दर्शकों को अपनी ओर सम्मोहित कर लिया। फिजिक्स के द्वारा रोड एक्सीडेंट प्रीवेंशन को नवीन मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया लेजर लाइट सिक्योरिटी सिस्टम को भी दर्शाया गया।
केमिस्ट्री में एसिड्रेन कान्सैप्ट डिस्टेशन प्रोसेस एवं जेनरेशन आफ हाइड्रोजन को भी प्रस्तुत किया गया। गणित और हिंदी विषय के शिक्षक व छात्र पीछे नहीं रहे उन्होंने भी कई आकर्षक मॉडल बनाकर दर्शकों का दिल जीता। मैथ के अंतर्गत वॉल्यूम डिवाइस एवं इंडियन मैथमेटिशियन वाइस को प्रस्तुत किया तथा हिंदी में जूनियर व सीनियर छात्र-छात्राआंे के विद्यार्थियों द्वारा अनेकानेेक मॉडल विशेषण, सर्वनाम के भेद, व्यंजन वृक्ष, मुहावरों की मधुमक्खी, स्वर चक्र, विलोम, दो बैलों की कथा, सती प्रथा तथा मंत्र कहानी पर आधारित रोचक मॉडल प्रस्तुत किए। इसी क्रम में एस. एस. टी. में कन्वर्जन ऑफ नेचुरल रिसोर्सेस वाई ह्यूमंस तथा साइक्लोन वोल्कानोरेस्पिरेशन, प्रदूषण आदि बडें मनमोहक एवं लुभावने माडल्स प्रस्तुत किए गए।
प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण कंप्यूटर साइंस विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया मॉडल इसमें विद्यार्थियों ने होम ऑटोमेशन सिस्टम, स्मार्ट सिटी, गैस अलर्ट सिस्टम, एच. पी. आई. एस. स्मार्ट स्कूल स्मार्ट वेल, ई. वी. एम. फिजिक्स छात्रों द्वारा बनाया गया कुडंे के ढेर का उपयोग करते हुए इलेक्ट्रिसिटी जनरेट माडल्स प्रस्तुत किए गए। शिल्प कला के अन्तर्गत भी मॉडल प्रस्तुत हुए जिनमें फुव्वारा (सीमेन्ट), गुलदस्ता, कुर्सी (बाँस), ग्लास (बाँस), चित्रकला, शीशे वाली कला, तथा भूगोल में संरचना और भौतिक विज्ञान के सर्वोत्तम मॉडल प्रस्तुत किए। इस वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी के विशिष्ट अतिथि एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह (आई. पी. एस.) एस. एस. पी. रहे। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों को जागरूक व प्रेरित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में विज्ञान का सर्वाधिक महत्व हैं।
विज्ञान मनुष्य के जीवन में विभिन्न प्रकार से उपयोगी सिद्ध हो रहा है प्रत्येक क्षेत्र में मनुष्य का जीवन विज्ञान पर ही केंद्रित हो कर रह गया है अतः आज के विद्यार्थी एवं युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक विज्ञान की शिक्षा अवश्य ग्रहण करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन हर प्रसाद सिंह पटेल भी उपस्थिति रहे। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम पटेल, निदेशिका डॉक्टर सेजल पटेल, प्रधानाचार्य संदीप पांडे व उप प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में समस्त शिक्षक शिक्षकों का सहयोग रहा जिस कारण विद्यार्थियों की प्रतिभा श्रम व लगन मॉडल के रूप में दृष्टिगोचर हो रही थी। अंत में प्रधानाचार्य ने विशिष्ट अतिथि सभी अभिभावकों अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आगमन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।