खेत पर जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर,हालत गंभीर

e64aa6af-9411-44ad-953e-f3101db0c98b

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव का युवक अपने खेत पर जा रहा था तभी गांव से ही दावत खाकर लौट रहे बाइक सवार ने युवक को जोरदार ट्क्कर मार दी।बाइक की ट्क्कर से खेत पर जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनो ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।युवक को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार बाइक को छोड्कर फरार हो गया।

रविवार की सांय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संजरपुर बालजीत निवासी शिव चरण (30) पुत्र भगवान सिंह अपने खेत पर जा रहा था।वह जैसे ही गांव में मंदिर के समीप पहुंचा तभी गांव में चल रही दावत खाकर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक को जोरदार ट्क्कर मार दी।बाइक की टक्कर से खेत पर जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा वहीं युवक को टक्कर लगने के बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और बाइक को छोड़कर फरार हो गया।राहगीरो ने घायल को सड़क पर लहूलुहान देख परिजनों को सूचना दी।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।घायल शिव चरण ने बताया कि बाइक सवार थाना बिल्सी के ग्राम सिद्धपुर का रहने वाला बताया जाता है।