सहसवान। – रविवार को दोपहर करीब बारह बजे दिन में ग्यारह हजार विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया बिधूत कर्मी को तार टुकड़ा नहीं मिला जिससे तार सही कर बिधूत सप्लाई चालू की जा सके जेई साहब कभी प्रकट ही नहीं होते लाकड़ाउन लगते ही जेई साहब गायब है । लोगों का कहना है कि वह सिर्फ चेकिंग के समय ही प्रकट होते है । बिजली घर मे तार न होने के चलते चार घंटे बाधित रही सप्लाई कोरोना जैसी माहामारी के चलते मरीजों को सप्लाई न मिलने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है । विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते चार घंटे विद्युत सप्लाई ठप रही इस भीषण गर्मी के चलते एक तार टूटने के कारण इतने लंबे समय सप्लाई न मिलना घोर लापरवाही ही कहेंगे । अधीकारियों को फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था । जब लाइनमैन से बात की तो उसने बताया कि तार टूट गया है तार मिलने पर जोड़ा जाएगा तब कहीं लाइट मिलेगी एक तार के लिए चार घंटे का इंतजार करना पड़ा तब कहीं जाकर लाइट मिली विधुत लाइन का तार आलमपुर के समीप खेत में टूट कर गिर गया था ।