बदायूं।परम पूज्य देवी श्रीराजेश्वरी माता अहिल्याबाई होल्कर की 296 वीं जयंती जिले में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही उत्साह वर्धन के साथ मनाई गई।इस शुभ अवसर पर त्रिवेणी इंटर कॉलेज भटपुरा में बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पाल, जिला पंचायत सदस्य पति इंजीनियर दिनेश गौतम एवं त्रिवेणी इंटर कॉलेज भटपुरा के प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह तन्हा इत्यादि द्वारा माता अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया । बसपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पाल ने सभी क्षेत्र वासियों को माता अहिल्या बाई होलकर जी की जयंती की बधाई दी। इस अवसर पर ओमेंद्र पाल सिंह विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह शिवा एवम् अन्य लोग कोविड-19 का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पाल ने कहा कि हमको मातेश्वरी से सीख ले कर अपनी संतानों को शिक्षित बनाना चाहिए आगे बढ़ाना चाहिए और राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तभी हमारा हमारे समाज का उत्थान संभव है।जिला पंचायत सदस्य पति दिनेश गौतम ने कहा मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर सच्ची देशभक्त एवं समाज सेविका की थी।