सहसवान। नवाचार एक पहल मुरादाबाद इकाई एवं नवाचार एक पहल नई उड़ान ने संयुक्त रूप से गूगल मीट पर कोरोना जागृति पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक बाबू (समाज सेवी) का स्वागत नवाचार एक पहल के संस्थापक प्रवीन कुमार, विशिष्ट अतिथि डा. पंकज अग्रवाल (समाज सेवी ) का स्वागत नवाचार एक पहल के संयोजक हिमांशु सक्सेना एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा लीनम पवार ( प्रधानाचार्य राजकीय पी डी ए कॉलेज मुरादाबाद) का स्वागत पल्लवी शर्मा के द्वारा किया गया | कार्यक्रम का प्रभावपूर्ण संचालन जनपद बरेली से दीप्ति सक्सेना ने किया | गोष्ठी का प्रारंभ पल्लवी शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बबिता यादव की सरस्वती वंदना से हुआ | गोष्ठी में महोबा से भावना सुल्लेरे , और कृष्ण मोहन नायक , मुरादाबाद से प्रगति शर्मा और रति रस्तोगी , औरैया से सपना कुशवाहा, हाथरस से गरिमा वार्ष्णेय, बुलन्दशहर से डॉ. प्रीति चौधरी और भारती खत्री, बदायूँ से इकबाल अहमद,बाराबंकी से पूनम गुप्ता, चित्रकूट से अनुरंजना एवं रामनरायण पाण्डेय , निहारिका पाण्डेय तथा गौतम बुद्ध नगर से बबिता यादव ने अपनी स्वरचित रचनाओं से कोरोना जागृति पर काव्यपाठ किया | सभी रचनाकारों द्वारा समाज को कोरोना से संबंधित सशक्त संदेश दिए गए। इस अवसर पर महोबा से दीपिका गर्ग, रायबरेली से वन्दना तथा नवाचार से जुड़े अन्य जनपदों से शिक्षक साथी श्रोता रूप में उपस्थित रहे | नवाचार एक पहल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक स्व श्री हरीशचंद्र जी को समस्त नवाचार एक पहल परिवार की तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अन्त में प्रवीन कुमार और हिमांशु सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।