अभाविप ने बाबा साहब की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन
बदायूँ। डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने के विभिन्न इकाइयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। बदायूँ नगर इकाई द्वारा डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक बदायूं में विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि नगर विधायक महेश चंद गुप्ता ने द प्रजरात का कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत का संविधान निर्माण में बाबा साहब की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका रही है प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में संविधान के प्रत्येक अनुच्छेदों को स्पष्ट रूप से वाक्यबद्ध कर सर्वोच्च न्यायालय को उसकी व्याख्या करने के लिए सुगम बना दिया। मुख्य वक्ता विभाग संयोजक हरिमोहन सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त अस्पृश्यता रूपी कैंसर को जड़ से मिटाने के लिए बाबा साहब ने आंदोलन के साथ-साथ भारतीय संविधान को एक बहुत बड़े हथियार के रूप में विकसित किया है। विभाग संगठन मंत्री विवेक जादौन, जिला संयोजक धर्मेंद्र प्रताप एवं गोविंद शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
विद्यार्थी परिषद उसावां इकाई द्वारा भगवान सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज उसावा में बाबा साहब की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। यहां पर मुख्य अतिथि दातागंज के ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को आज बाबा साहब के संघर्ष और जीवन से प्रेरणा लेने का समय है अगर हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे तो हम एक सफल राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष उसावां वीरपाल ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा पर ज्यादा बल दिया था। आज उनके विचारों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता हरिमोहन सिंह ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण किया जा सकता है। मुख्य वक्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष बाबा साहेब की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मानती है और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है और हम सभी को बिना भेदभाव के सामाजिक रूप से एक साथ रहने के लिए प्रेरित करती है। जिला संयोजक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण तभी होगा जब भारतीय समाज में एकता और समस्या स्थापित होगी। इस अवसर सहसंयोजक अतुल गुप्ता, शिवम गौड़ ,आदित्य गुप्ता, यश गुप्ता, अभिषेक सिंह, करण गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, शिवम सिंह, ऋतिक दुबे, देवराज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अभाविप की बिनावर इकाई द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर मंत्री अंशु श्रीवास्तव एवं अंश ने सक्रिय भूमिका निभाई। बाबा साहब की पुण्यतिथि पर दातागंज के नगर मंत्री लक्ष्य गुप्ता एवं शुभम राणा ने संतोष कुमारी गंगोला इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया।